मंगलं भगवान विष्णुः मंगलं गरुडध्वजः।
मंगलं पुण्डरीकाक्षः मंगलायतनो हरिः॥
---
शब्दार्थ
मंगलं – कल्याणकारी, शुभ
भगवान विष्णुः – श्री विष्णु भगवान
गरुडध्वजः – जिनके ध्वज पर गरुड़ का चिन्ह है
पुण्डरीकाक्षः – कमल समान नेत्रों वाले
मंगलायतनः – शुभता के अधिष्ठान
हरिः – विष्णु का एक नाम (जो पाप और दुख हरते हैं)
---
भावार्थ / अनुवाद
> "श्री विष्णु भगवान मंगलकारी हैं, गरुड़ध्वज मंगलकारी हैं, कमलनयन मंगलकारी हैं, और हरि, जो शुभता के निवास हैं, वे मंगलकारी हैं।"
No comments:
Post a Comment